Ad.

Showing posts with label # Gabbar Is Back. Show all posts
Showing posts with label # Gabbar Is Back. Show all posts

Friday, June 5, 2015

खुद को गिफ्ट की श्रुति हासन ने महंगी कार

नई दिल्ली। श्रुति हासन हाल ही में अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गब्बर इज बैक' में नजर आई थीं।  फिल्म में उनके काम की तारीफ हुर्इ थी और इस खुशी में अब उन्हें गिफ्ट में एक कीमती कार मिल गई है। लाल रंग कि रेंज रोवर उन्होंने ही खुद को गिफ्ट की है। करीब एक साल पहले से ही यह कीमती कार खरीदना चाह रही थीं। उनसे जुड़े एक सूत्र ने बताया कि श्रुति हासन करीब एक साल पहले ही रेंज रोवर कार के प्रति आकर्षित हुई थीं। इसलिए सही वक्त आने पर उन्होंने इसे खरीदने का फैसला किया।