Ad.

Showing posts with label # Entertainm. Show all posts
Showing posts with label # Entertainm. Show all posts

Saturday, June 6, 2015

मेरे पास दुनिया का सबसे शानदार पति है : सनी लियोन

मुंबई। एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए इंटरव्यू में सनी लियोन ने कहा , 'अगर मैं किसी बॉलीवुड हीरो के साथ काम करती हूं तो उनकी पत्नियों को मुझ से असुरक्षा होती है।   उन्होंने कहा, 'मैंने जितने भी स्टार्स के साथ काम किया है वे शादीशुदा हैं। मैं जब भी उनकी पत्नियों से मिलती हूं तो उनके साथ उनके पतियों से ज्यादा समय बिताती हूं। लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि उनकी पत्नियों को मुझसे असुरक्षा होती है। लेकिन मैं उन सबको कहना चाहती हूं कि मुझे उनके पतियों और ब्वॉयफ्रेंड में कोई दिलचस्पी नहीं है, क्योंकि मेरे पास दुनिया का सबसे शानदार पति है। पिछले दिनों सनी लियोन पर महाराष्ट्र की एक महिला ने अपनी अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया। इस सिलसिले में पुलिस ने सनी लियाने का बयान भी दर्ज किया है। सनी लियाने कहती हैं, 'मैं भारत की कानून व्यवस्था को सीख रही हूं। मुझे लगता है मुझे और डेनियल(पति) को लोग आसानी से निशाना बना लेते हैं।
ent ,