Ad.

Showing posts with label # Brihanmumbai Municipal Corporation. Show all posts
Showing posts with label # Brihanmumbai Municipal Corporation. Show all posts

Saturday, June 20, 2015

बरसात के कारण मुंबई में दो की मौत


मुंबईमुंबई और उसके उपनगरों में बरसात से बाढ़ के हालात हो गए हैं। मूसलाधार बारिश से सड़कों पर जलभराव के कारण सामान्य जनजीवन थम गया है। वहीं, बागेश्वर में कल रात हुई मूसलाधार बारिश से घरों में पानी घुस गया। मंडलसेरा गांव मे नाला डायवटॅ होने से अफरा तफरी मच गई। पानी जमा होने से मकानों को खतरा होने की संभावना है। इसे देखते हुए लोगों ने अपने घरों से भाग कर जान बचाई।  इस दौरान मुंबई में हवाई सफर से लेकर सेंट्रल रेलवे और लोकल ट्रेनों की सेवा भी बंद करनी पड़ीं। एक ही दिन में दस दिन जितनी रिकार्ड बारिश होने के बीच हाई टाइड का खतरा भी मंडरा रहा है। शनिवार और रविवार को मौसम ऐसा ही रहने की चेतावनी जारी हुई है।  गुरुवार रात को  मुंबई के वडाला इलाके में बारिश के दौरान जलमग्न रास्ते में बिजली का जिंदा तार छू जाने से रंजीत गुप्ता (60) और गौरव कार्निक (5) की मौत हो गई। कई अन्य इलाकों में मेनहोल खुले होने से कुछ हादसे हुए। मुंबई में लगातार बारिश से दादर, घाटकोपर, सायन जैसे 21 निचले इलाकों में पानी भरा है। यहां सभी जगह पानी घरों में कमर तक गया। सड़कों पर पानी में नदी जैसा बहाव है।