Ad.

Showing posts with label # Agra. Show all posts
Showing posts with label # Agra. Show all posts

Tuesday, June 9, 2015

नोट्स देने से मना किया तो छात्रा के कपड़े फाड़ किया निर्वस्त्र

आगरा :  एक  छात्रा के साथ क्लास के ही एक छात्र  ने विरोध पर उसके कपड़े फाड़ कर उसे निर्वस्त्र कर दिया।
दिल्ली की रहने वाली छात्रा इंस्टीट्यूट ऑफ बेसिक साइंस (आइबीएस) खंदारी से एम.एससी (कैमिस्ट्री फोर्थ सैमिस्टर) कर रही है। शुक्रवार शाम को छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह खंदारी परिसर से बाहर निकलकर सड़क पर आई ही थी कि तभी क्लासमेट नदीम कुरैशी और उसका बड़ा भाई बाइक से पहुंच गए। उसके हाथ से नोट्स छीनने लगे। इस पर कहासुनी शुरू हो गई। छात्र ने विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी, इसी दौरान नदीम ने उसे सड़क पर पटक दिया। दोनों ने मिलकर छात्रा के कपड़े खींचना शुरू कर दिया। वह बचाने को जूझती रही लेकिन हमलावर छात्रों ने कपड़े फाड़ डाले। इससे वह निर्वस्त्र जैसी हो गई। हमलावरों की हरकत से दहशत में आई छात्र ने चीखना शुरू कर दिया।  इस दौरान खुद को घिरते देखकर दोनों बाइक लेकर भाग निकले।
पुलिस का कहना है कि छात्रा की एफआइआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच के साथ युवकों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Monday, June 8, 2015

नोट्स देने से मना किया तो छात्रा के कपड़े फाड़ किया निर्वस्त्र


आगरा :  एक  छात्रा के साथ क्लास के ही एक छात्र  ने विरोध पर उसके कपड़े फाड़ कर उसे निर्वस्त्र कर दिया।  दिल्ली की रहने वाली छात्रा इंस्टीट्यूट ऑफ बेसिक साइंस (आइबीएस) खंदारी से एम.एससी (कैमिस्ट्री फोर्थ सैमिस्टर) कर रही है। शुक्रवार शाम को छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह खंदारी परिसर से बाहर निकलकर सड़क पर आई ही थी कि तभी क्लासमेट नदीम कुरैशी और उसका बड़ा भाई बाइक से पहुंच गए। उसके हाथ से नोट्स छीनने लगे। इस पर कहासुनी शुरू हो गई। छात्र ने विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी, इसी दौरान नदीम ने उसे सड़क पर पटक दिया। दोनों ने मिलकर छात्रा के कपड़े खींचना शुरू कर दिया। वह बचाने को जूझती रही लेकिन हमलावर छात्रों ने कपड़े फाड़ डाले। इससे वह निर्वस्त्र जैसी हो गई। हमलावरों की हरकत से दहशत में आई छात्र ने चीखना शुरू कर दिया।  इस दौरान खुद को घिरते देखकर दोनों बाइक लेकर भाग निकले।पुलिस का कहना है कि छात्रा की एफआइआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच के साथ युवकों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

,