Ad.

Wednesday, June 10, 2015

मणिपुर हमले के जिम्मेदार उग्रवादियों को भारतीय सेना ने मार गिराया


नई दिल्ली। मंगलवार को म्यांमार की सीमा में घुसकर मणिपुर हमले के जिम्मेदार लगभग 20 उग्रवादियों को भारतीय सेना ने मार गिराया। उग्रवादियों के दो अड्डे ध्वस्त कर दिए गए। म्यांमार सरकार के समन्वय से सेना ने यह सफल कार्रवाई की। सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ सेना की यह पहली बड़ी कार्रवाई है। आजादी के बाद पहली बार हुए इस तरह के सैन्य ऑपरेशन से भारत ने आतंकी गुटों को कड़ा संदेश दिया है। सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बांग्लादेश गए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल बीच दौरे से लौट आए थे। सेना के मिलिट्री ऑपरेशन के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल रणबीर सिंह ने कहा कि चार जून को 18 सैनिकों की हत्या करने वाले उग्रवादी और नए हमलों की योजना बना रहे थे। आतंकी तैयारियों की पुख्ता खुफिया जानकारी मिलने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई जरूरी हो गई थी। सेना ने मणिपुर और नगालैंड की सीमा से लगे म्यांमार के इलाके में दो स्थानों पर एक साथ कार्रवाई की। पूरे ऑपरेशन में सेना का कोई जवान जख्मी नहीं हुआ है।

0 comments:

Post a Comment