मुंबई
: अभिनेत्री विद्या बालन जल्द ही साउथ की एक फिल्म में दिख सकती हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट हो सुपरस्टार रजनीकांत हो सकते हैं
अंग्रेजी अखबार 'डीएनए' के अनुसार विद्या बालन साउथ के फिल्मकार पा रंजीत की फिल्म में रजनीकांत के साथ काम कर सकती हैं. गौरतलबहै कि विद्या के लिए साउथ की फिल्म में काम करना कोई नई बात नहीं है. विद्या को तमिल फिल्म में काम करने का अनुभव है.
0 comments:
Post a Comment