Ad.

Showing posts with label Vidya balan. Show all posts
Showing posts with label Vidya balan. Show all posts

Sunday, June 14, 2015

धीमी रही हमारी अधूरी कहानी कि शुरुआत, पहले दिन कि 5.04 करोड़ रु. कमाई


नई दिल्ली,   फिल्म हमारी अधूरी कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 5.04 करोड़ कमा कि है . जो कि बहुत कम है गौरतलब है कि फिल्म में इमरान हाशमी, विद्या बालन और राजकुमार राव लीड रोल में हैं. मोहित इससे पहले आशिकी-2 और एक विलेन जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं. उन्होंने इस बार भी रोमांस में हाथ आजमाया है. फिल्म को विशेष फिल्म्म से प्रोड्यूस किया है और फॉक्स स्टार स्टूडियोज इसके डिस्ट्रीब्यूटर हैं.



Saturday, June 13, 2015

बॉलीवुड में अपने 10 साल पूरे किए विद्या ने


 मुंबईविद्या बालन ने बॉलीवुड में अपने 10 साल पूरे कर लिए हैंइस मौके पर विद्या बालन ने अपने पति और फैमिली के साथ जश्न मनाया. विद्या बॉलीवुड की शीर्ष एक्ट्रेसेस में मानी जाती हैं. विद्या को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के साथ-साथ पद्म श्री पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है. हाल ही में  10 साल पूरे होने की खुशी में विद्या बालन ने अपनी फैमिली के लिए फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी ' की एक स्क्रीनिंग रखी थी. जिसमें विद्या का पूरा परिवार शामिल हुआ. फिल्म की स्क्रीनिंग खत्म होने के तुरंत बाद विद्या के सामने एक केक था जिस पर उनकी फिल्मो के नाम और पोस्टर बने हुए थे,