Ad.

Thursday, June 11, 2015

विद्या को मिलि ट्रेडिशनल माहेश्वरी साड़ियां गिफ्ट में


मुंबईविद्या बालन अपनी आने वाली फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए भोपाल गई थींवहा फिल्म के निर्माता महेश भट्ट निर्देशक मोहित सूरी ने ये स्क्रीनिंग खास तौर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी फैमिली के लिए रखी थी. जहां शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना जो कि विद्या बालन की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं उन्होंने विद्या को ट्रेडिशनल माहेश्वरी और चंदेरी साड़ियां गिफ्ट कीं.
जानकारी  के अनुसार जैसे ही शिवराज सिंह और उनकी पत्नी साधना ने सुना कि विद्या अपनी आने वाली फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी ' की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए भोपाल रहीं हैं तो उन्होंने माहेश्वरी और चंदेरी साड़ियां विद्या के लिए लीं क्योंकि उन्हें पता है की विद्या ट्रेडिशनल साड़ियों की दीवानी हैं.

0 comments:

Post a Comment