Ad.

Showing posts with label weird. Show all posts
Showing posts with label weird. Show all posts

Friday, June 19, 2015

इस लड़की की आंखों में है एक्सरे मशीन, डॉक्टर भी मांगते हैं मदद

9:10 PM Posted by Unknown , , , No comments
अगर आपसे कहा जाए कि किसी की आंखों में एक्सरे मशीन छुपी है तो आप यकीन करेंगे? इस बात पर यकीन करना भले ही मुश्किल लगता हो पर यह सच है।

रूस की रहने वाली नताशा डेमकीना ऐसी ही एक लड़की है। नताशा दावा करती है कि उसकी आंखों में एक्स रे छुपा है और वह इंसान के शरीर के अंदर तक भी देख लेती है।

नताशा इंसान के शरीर का इतना सटीक डॉग्नोसिस करती है जितना डॉक्टर भी नहीं कर पाते और ये ज्यादातर सही नकलते हैं। इसीलिए नताशा के पास मरीजों, पत्रकारों और यहां तक की डॉक्टरों की भी लाइन लगी रहती है जिनको उसकी इस खासियत में यकीन है। इसे लोग एक्सरे गर्ल के नाम से बुलाते हैं।

नताशा बताती है,''मेरे पास दो तरह की दृष्टि है, एक साधारण और एक खास। जब किसी मरीज को जांचना होता है तो अपनी साधारण दृष्टि को विशेष में बदल लेती हूं। मैं इंसान के शरीर का पूरा ढांचा तक देख सकती हूं कि कस तरह कौन सा अंग काम करता है औऱ कहां लगा है।''

वह कहती है,''यह बता पाना मुश्किल है कि मैं कैसे बीमारी की पहचान करती हूं। जिस अंग में दिक्कत होती है वहां से खास तरह का रेडिएशन निकलता है। मेरी यह खास दृष्टि केवल दिन में ही काम करती है, रात में नहीं।''

नताशा और उसके माता पिता के मुताबिक उसने दस साल की उम्र में अपनी इस खासियत को पहचान लिया था। पहले उसने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को स्कैन किया। उसने अपनी मां को इंसान के शरीर का पूरा हुलिया समझाया। घबराई मां ने जब डॉक्टरों से बात की वे भी चौंक गए। नताशा को अपनी इस गुण के कारण पूरे विश्व भर में पहचान मिली है। साभारः अमर उजाला

नशे में धुत था, ‌‌डिनर की जगह खा गया कंक्रीट

9:06 PM Posted by Unknown , , , , No comments

यह तो सुना था कि नशे में लोग रास्ता भूल जाते हैं, अपने घर की बजाय दूसरे के घर पहुंच जाते हैं। लेकिन चीन के एक शख्स को शराब पीने के बाद इतनी भूख लगी कि वह यह भूल गया कि क्या खाना है और क्या नहीं खाना है।

उसकी भूख इतनी तेज थी कि उसने सड़क पर पड़ी अजीब सी चीज उठा कर खा ली।

चीन के जियांगु प्रांत में रहने वाले इस आदमी ने नशे में चूर हो कर ऐसा काम किया कि आप हंस हंस कर पेट पकड़ लेंगे।

पूछे जाने पर आदमी ने बताया कि उसने बहुत शराब पी ली थी और वह अपने घर की तरफ जा रहा था जब उसे सड़क पर एक बाल्टी में कुछ गाढ़ी तरल चीज दिखाई दी।

नशे में धुत आदमी को लगा वह खाने लायक एक तरह का पेस्ट है जो की बहुत स्वादिष्ट होता है। इसने दाएं देखा न बाएं और उठा कर उसे पी गया। दरअसल वह कोई पेसेट नहीं बल्कि मौरंग बालू से बना मासाला था।

यहीं नहीं, उसने पूरा 250 ग्राम मसाला निगल लिया था। शराब का नशा उस पर ऐसा भारी पड़ा कि अब उसे अस्पताल जाना पड़ा जहां पम्प की मदद से उसके पेट से यह मसाला निकाला गया। साभारः अमर उजाला

Thursday, June 18, 2015

चर्च है या कंकालों का घर, इस खबर से कांप उठेगी आपकी भी रूह

8:02 PM Posted by Unknown , , , No comments
डर गए न! आप यकीन नहीं करेंगे कि यह एक चर्च की तस्वीर है। चेक रिपब्लिक में स्थित इस रोमन कैथोलिक
चर्च का नाम सेडलेक औसुएरी है। यह दुनिया का सबसे डरावना चर्च है।

इसे डरावना कहने के पीछे का कारण आप खुद ही देख सकते हैं। इस चर्च में जितनी भी सजावट हुई है, वह सब इंसानी हड्डियों से की गई है।

इस चर्च को सजाने के लिए 40,000 कंकालों का इस्तेमाल किया गया है। इसे सजाने में खोपड़ी से लेकर एक छोटी सी उंगली की हड्डी तक का इस्तेमाल किया गया है।

छत से लेकर झूमर तक, सब इंसानों की हड्डियों से ही बनाए गए हैं। जहां कुछ लोगों को यहां आकर डर लगता है तो वहीं कुछ को यहां बहुत शांति महसूस होती है।

इसके पीछे की कहानी भी बहुत विचित्र है। 1278 में जेरुसलेम की पवित्र धरती से यहां मिट्टी लाई गई थी। सभी लोगों की ख्वाइश थी कि मरने के बाद उन्हें पवित्र जगह ही दफनाया जाए। इसी कारण उन्हें इस चर्च में दफनाया गया और अब उनकी हड्डियों को इस जगह को सजाने में इस्तेमाल किया जाता है।  साभारः अमर उजाला