मुंबई, गुरुवार को पुणे की
अदालत ने
महात्मा गांधी
के हत्यारे
नाथूराम गोडसे
पर बन
रही एक
फिल्म के
प्रदर्शन पर
रोक लगा
दी है.
याचिका में
आरोप लगाया
गया था
कि यह
फिल्म ‘लोगों
को सांप्रदायिक
आधार पर
उकसा सकती
है.’ दीवानी
मजिस्ट्रेट केएम पिंगले ने केवल
एक पक्ष
की मौजूदगी
में आदेश
पारित किया
क्योंकि प्रतिवादी
नोटिस के
बावजूद अदालत
में पेश
नहीं हुए.
सामाजिक कार्यकर्ता
हेमंत पाटिल
ने याचिका
दायर करके
अखिल भारतीय
हिन्दू महासभा
द्वारा बनाई
जा रही
फिल्म पर
पाबंदी की
मांग की
थी.
Ad.
Showing posts with label hindu mahasabha. Show all posts
Showing posts with label hindu mahasabha. Show all posts