Ad.

Showing posts with label fake degree. Show all posts
Showing posts with label fake degree. Show all posts

Thursday, June 18, 2015

फर्जी सर्टिफिकेट से प्रोफेसर बनीं मोदी की पत्‍नी?

डिग्रियों के फर्जीवाड़े के खेल में अभी तक दूसरों पर हमला करती रही भाजपा पर अब इसकी आंच आ गई है। ताजा मामला जुड़ा है बिहार में मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार सुशील मोदी की पत्‍नी से। जिन पर फर्जी ‌डिग्री के
जरिए कालेज में प्रोफेसर पद पाने का आरोप लगा है।

आरोप लगाने वाले हैं बिहार के स्वास्‍थ्य मंत्री रामधनी ‌स‌िंह। अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार वरिष्‍ठ जेडीयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री रामधनी सिंह ने बीजेपी नेता सुशील मोदी की पत्‍नी पर फर्जी डिग्रियों के जरिए गर्वनमेंट डिग्री कालेज में प्रोफेसर की नौकरी पाने का आरोप लगाया है।

पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी की पत्‍नी जेसू जार्ज पटना के गर्वनमेंट डिग्री कालेज में प्रोफेसर हैं। सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्होंने फर्जी डिग्री के जरिए कालेज में नौकरी पाई और प्रोफेसर के पद तक पहुंची। साभारः अमर उजाला