Ad.

Showing posts with label corruption charges. Show all posts
Showing posts with label corruption charges. Show all posts

Tuesday, June 2, 2015

फीफा के छह फुटबाल अधिकारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार



ज्यूरिख : छह फुटबाल अधिकारियों को ज्यूरिख में  गिरफ्तार किया गया है. स्विस अधिकारियों के अनुसार इन्हें करोड़ों डालर की रिश्वत लेने के संदेह में गिरफ्तार किया गया.
स्विट्जरलैंड के न्याय मंत्रालय के मुताबिक, ये सभी छह अधिकारी फीफा के प्रतिनिधि और फीफा के उप संगठनों के पदाधिकारी हैं. इनको दस करोड़ डालर से अधिक का भुगतान करने की योजना में संलिप्त पाया गया है. इसके बदले लैटिन अमेरिका में होने वाले फुटबाल टूर्नामेंटों से जुड़े मीडिया, मार्केटिंग और प्रायोजन अधिकार मिले हैं.
न्याय मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी अधिकारियों के आग्रह पर छह अधिकारियों को 1990 के दशक के शुरू से लेकर वर्तमान समय तक रिश्वत लेने और उसके बदले में हित साधने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है. इनको प्रत्यर्पण लंबित रहने तक हिरासत में रखा गया है.