Ad.

Showing posts with label Shahid kapoor. Show all posts
Showing posts with label Shahid kapoor. Show all posts

Monday, July 20, 2015

शाहिद कपूर को एक थप्पड़ लगाऊंगा और सब ठीक हो जाएगा: अहमद

बीते दिनों खबरें उड़ीं थीं कि शाहिद कपूर कोरियॉग्राफर-निर्देशक और उनके बचपन के दोस्त अहमद खान के साथ कुछ ठीक नहीं चल रहा है। खबर यह भी आई थी कि शाहिद अपने दोस्तों को लेकर बेहद भावुक रहते हैं।
अब इस मामले में नया और मसालेदार मोड़ आ गया है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि अहमद को शाहिद की शादी में बुलाया ही नहीं गया। इस पर अहमद ने जवाब दिया है कि उन्हें बुलाया गया था, पर वे किसी कारण से पहुंच नहीं पाए।

अहमद ने चुटकी लेते हुए यह भी कहा कि हमें मिले महीनों हो गए हैं, जब मिलेंगे तो उसे एक थप्पड़ लगाऊंगा और सब ठीक हो जाएगा।

अहमद खान इससे पहले भी अजीज दोस्त शाहिद से वैचारिक मतभेद की बातें स्वीकारते रहे हैं। अहमद के मुताबिक जब दो लोग एक दूसरे के इतने करीब हों जितना मैं और शाहिद, तो असहमति होना जरूरी है।

सौजन्य: INDIA TIMES NEWS

Friday, June 12, 2015

डॉक्टर के रोल में नजर आएंगी करीना


नई दिल्लीफिल्म 'उड़ता पंजाब' में करीना डॉक्टर के रोल में नजर आएंगी. करीना 'उड़ता पंजाब' में ड्रग एडिक्ट्स का इलाज करती नजर आएंगीइसके पहले भी करीना फिल्म 'कम्ब्खत इश्क' और '3 इडियट्स ' में डॉक्टर का कर चुकी हैं जो काफी पसंद किया गया था. फिल्म में आलिया भट्ट एक बिहारी प्रवासी की भूमिका में है जो एक ड्रग एडिक्ट है. अभिनेता शाहिद कपूर और पंजाब के स्टार दिलजीत दोसझ भी 'उड़ता पंजाब ' में अहम किरदार में दिखने वाले हैं.