Ad.

Showing posts with label Nitin Gadkari. Show all posts
Showing posts with label Nitin Gadkari. Show all posts

Tuesday, June 2, 2015

नितिन गडकरी : 30 फीसदी ड्राइविंग लाइसेंस भारत में फर्जी

12:09 PM Posted by Unknown , , No comments


हैदराबाद, नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि देश में करीब 30 फीसदी ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी हैं. गडकरी ने संवाददाताओं से कहा, ड्राइविंग लाइसेंस पर स्थिति यह है कि देश में 25-30 फीसदी ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी हैं. सरकार ने विकसित देशों अमेरिका, कनाडा, जापान, जर्मनी और सिंगापुर के नमूनों को पढ़ने और राज्यों से परामर्श करने एवं आम लोगों से सूचनाएं संग्रहित करने के बाद नया मोटर वाहन अधिनियम प्रस्तावित किया है. उन्होंने बताया कि प्रस्तावित कानून में लाइसेंस जारी करना कम्प्यूटर आधारित और उपग्रहों से जुड़ा होगा. यदि पात्र उम्मीदवारों को लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि पांच लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में यातायात नियमों के उल्लंघन का रिकॉर्ड करने के लिए उपग्रहों से जुड़े कैमरे लगाये जाएंगे. जो उल्लंघनकर्ता जुर्माने को चुनौती देते हैं, अपराध साबित होने पर उन्हें दोगना जुर्माना भरना पड़ेगा.