Ad.

Showing posts with label MS Dhoni. Show all posts
Showing posts with label MS Dhoni. Show all posts

Wednesday, June 10, 2015

आपने छोटे फैन्स से मिले धोनी


नई दिल्लीनेशनल अवॉर्ड विनिंग तमिल ड्रामा 'काका मुत्तै' के बाल कलाकार रमेश और विग्नेश को क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से मिलने का मौका मिला.
धोनी से मिलने के बाद रमेश ने कहा, 'धोनी सर से मुलाकात शानदार रही. वो हमारे साथ बहुत फ्रेंडली थे. उन्होंने हमें बधाई दी और फिर हम दोनों को गले लगाया. धोनी सर से मिलना सपने के सच होने जैसा रहा.'
विग्नेश ने कहा, 'मैं धोनी सर का और चेन्नई सुपरकिंग्स का बहुत बड़ा फैन हूं. मैं उनसे मिलने से पहले थोड़ा नर्वस था लेकिन वो हमसे बहुत अच्छे से मिले. मुझे खुद को चिकोटी काट कर यकीन दिलाना पड़ा कि मैं धोनी सर से मिल रहा हूं.' 'काका मुत्तै' के प्रस्तोता फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने यह पता चलने के बाद कि बाल कलाकार धोनी के मुरीद हैं, तो उसने उनकी धोनी से मुलाकात कराने की व्यवस्था की.

Monday, December 8, 2014