Ad.

Showing posts with label Latha. Show all posts
Showing posts with label Latha. Show all posts

Tuesday, June 16, 2015

रजनीकांत की पत्नी पर धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज


नई दिल्ली, बैंगलुरू में  रजनीकांत की पत्नी लता के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में FIR दर्ज करवाई गई हैरजनीकांत की फिल्म 'कोचादेयान' की प्रोडक्शन के चलते दिए गए झूठे बयानो और गलत दस्तावेजों का इस्तेमाल करने पर करवाई गई है. जानकारी के मुताबिक, लता रजनीकांत और तीन अन्य लोगों पर धोखाधड़ी करने के चलते शिकायत दर्ज करवाई गई. इस शिकायत के चलते कोर्ट ने केस फाइल करने का आदेश दिया और 6 जून को केस दायर किया गया. केस में यह शिकायत की गई लता रजनीकांत ने वेलफेस एसोसीएशन ऑफ इंडिया और प्रेस क्लब के जाली लेटर हैड का इस्तेमाल किया.
इस मामले के बारे में बैंगलुरू के लॉ एंड ऑडर(वेस्ट) एडिशनल कमिशनर प्रताप रेड्डी ने कहा, लता रजनीकांत के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है.