कुआलालंपुर, 'मुक्ता आर्ट्स' अगले साल तीन फिल्मों का निर्माण करेगी.ये कहना है सुभाष घई का. 'मुक्ता आर्ट्स' ने कई फिल्मों का निर्माण किया है जैसे 'हीरो',
'कर्मा', 'खलनायक',
'परदेस', 'ताल',
'यादें', 'इकबाल',
'जागर्स पार्क' और 'एतराज' आदि. द इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) वीकेंड एंड अवार्ड्स में भारतीय सिनेमा को दिए असाधारण योगदान को लेकर मिले अवार्ड के बाद सुभाष ने कहा, 'मुक्ता आर्ट्स अगले साल तीन फिल्मों का निर्माण करेगी. मैं एक फिल्म का निर्माण और निर्देशन करूंगा. मुझे फिल्म निर्माण पसंद है. निर्देशन के लिए मैं समय लूंगा. मैं जल्दबाजी में फिल्म नहीं बना सकता. मैं अपनी कुछ परियोजना पर काम कर रहा हूँ .
Ad.
Showing posts with label IIFA Awards. Show all posts
Showing posts with label IIFA Awards. Show all posts