Ad.

Showing posts with label Arvind Panagariya. Show all posts
Showing posts with label Arvind Panagariya. Show all posts

Saturday, July 18, 2015

15 साल में जीडीपी 8 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच जाएगी: पनगढ़िया

मुंबई

नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविन्द पनगढ़िया ने विश्वास जताया कि यदि भारत में विकास आधारित नीतियां जारी रहीं तो देश की अर्थव्यवस्था अगले 15 साल में 8 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 5,07,880 अरब रुपये) तक हो सकती है।

उन्होंने कहा, '15 साल से भी कम समय में हमारी अर्थव्यवस्था के विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की संभावनाएं आज बहुत प्रबल हैं।' उन्होंने यह बात मुबंई में छठे आर.के. तलवार स्मृति व्याख्यान को देते हुए कही।

'विकास, गरीबी एवं आर्थिक बदलाव' विषय पर यह लेक्चर इंडियन इंस्टीट्यूट आफ बैंकिंग ऐंड फाइनैंस ने आयोजित किया था। तलवार को भारतीय स्टेट बैंक का सबसे सफल अध्यक्ष माना जाता है। उन्होंने 1969 से 1976 तक बैंक का नेतृत्व किया था। 
 
सौजन्य: INDIA TIMES NEWS