Ad.

Showing posts with label #Salman Khan | #film Bajrangi Baijan '36.50 crore |. Show all posts
Showing posts with label #Salman Khan | #film Bajrangi Baijan '36.50 crore |. Show all posts

Monday, July 20, 2015

सलमान की ‘बजरंगी भाईजान’ ने दूसरे दिन 36.50 करोड रुपये की कमाई की

मुम्बई: अभिनेता सलमान खान अभिनीत ‘‘बजरंगी भाईजान’’ ने रिलीज होने के दूसरे दिन 36.50 करोड रुपये की कमाई की है. वितरकों के अनुसार यह फिल्म अभिनेता सलमान खान की बाक्स आफिस पर एक दिन में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
      
इससे पहले एक दिन में सबसे अधिक कमाई करने वाली सलमान की फिल्म ‘‘एक था टाइगर’’ थी जिसने 32 करोड रुपये से अधिक की कमाई की थी. पहले दिन की अपेक्षा रिलीज होने के दूसरे दिन कल ईद पर फिल्म की कमाई में तेज बढोतरी दर्ज की गई. पहले दिन फिल्म ने 27.25 करोड रुपये की कमाई की थी.
    
वितरकों ने कहा, ‘‘इरोस इंटरनेशनल और एसकेएफ की बजरंगी भाईजान ने दूसरे दिन भारत में 36.50 करोड रुपये का संग्रह किया. यह सलमान खान अभिनीत किसी फिल्म की एक दिन में सबसे अधिक कमाई है.’’

सौजन्य: PRABHAT KHABAR NEWS