Ad.

Showing posts with label #Salman Khan | #bahubali movie | #Bajrangi Bhaijaan | #Kabir Khan | #Director. Show all posts
Showing posts with label #Salman Khan | #bahubali movie | #Bajrangi Bhaijaan | #Kabir Khan | #Director. Show all posts

Saturday, July 18, 2015

क्‍यों सलमान को डरा रही है 'बाहुबली'

निर्देशक एसएस राजामौली की हालिया रिलीज फिल्‍म 'बाहुबली' बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. ऐसे में सलमान को इस फिल्‍म ने थोडा़ डरा भी दिया है क्‍योंकि सलमान की फिल्‍म 'बजरंगी भाईजान' भी हाल ही में रिलीज हुई है. सलमान का कहना है फिलहाल हम ऐसी फिल्‍में नहीं दे सकते. 'बाहुबली' ने रिलीज के पहले ही दिन 50 करोड़ की कमाई कर ली थी.

वैसे तो दर्शक र्इद के मौके पर सलमान की फिल्‍म का इंतजार करते हैं. सलमान की फिल्‍म ने भी पहले ही दिन बॉक्‍स ऑफिस पर लगभग 27 से 28 करोड़ की कमाई कर ली है. सलमान ने अपनी ही फिल्‍म 'किक' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उम्‍मीद है कि फिल्‍म आगे भी अच्‍छी कमाई कर सकती है.

सलमान का कहना है कि,' 'बाहुबली' अच्‍छी फिल्‍म है और यह बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई कर रही है. फिल्‍म की कमाई मुझे डरा रही है. हमारी फिल्‍मों (बॉलीवुड) को भी ऐसी कमाई की जरूरत है.' वहीं दोनों ही फिल्‍मों का अपना दर्शक वर्ग है. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि दोनों फिल्‍म कितना कमाई करती हैं.

 सौजन्य: प्रभात खबर(Prabhat Khabar)