Ad.

Showing posts with label #President Pranab Mukherjee | #Belarus travel | #funding | #10 million dollars. Show all posts
Showing posts with label #President Pranab Mukherjee | #Belarus travel | #funding | #10 million dollars. Show all posts

Thursday, June 4, 2015

बेलारूस को संयुक्त उद्यमों के लिए 10 करोड डालर की ऋण सुविधा देगा भारत

मिंस्क : बुधवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बेलारूस से कहा कि वह उसके साथ संयुक्त उद्यमों के लिए 10 करोड डालर की ऋण सुविधा देगा, जबकि पूर्वी यूरोपीय देश ने मेक इन इंडिया पहल में रुचि दिखाई है. राष्ट्रपति ने अपने बेलारूस के समकक्ष एजी लुकाशेंको से अपनी मुलाकात के दौरान उन्हें भारत के इस फैसले से अवगत कराया. दोनों देशों ने रक्षा एवं सुरक्षा मुद्दों पर साथ काम करने का फैसला किया तथा परस्पर विश्वास बढाने के लिए 17 बिंदुओं वाले खाके पर सहमति जताई. दो दिवसीय यात्रा पर कल रात यहां पहुंचे मुखर्जी का बेलारूस के राष्ट्रपति एजी लुकाशेंको ने पैलेस ऑफ इंडिपेंडेंस में परंपरागत तरीके से समारोहपूर्वक स्वागत किया.

समारोह के बाद मुखर्जी की लुकाशेंको के साथ बैठक हुई. बैठक में दोनों तरफ से कोई सहयोगी शामिल नहीं हुआ. विदेश मंत्रालय में सचिव(पश्चिम) नवतेज सरणा ने बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि मुखर्जी ने लुकाशेंको को बेलारूस को बाजार अर्थव्यवस्था का दर्जा देने और संयुक्त रूप से चिह्नित परियोजनाओं के लिए 10 करोड डालर की ऋण सुविधा देने के फैसले से अवगत कराया. बाद में दोनों राष्ट्रपति कई समझौतों और सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर कार्यक्रम में शरीक हुए