Ad.

Showing posts with label #Arvind Kejriwal | #Nitish Kumar | #corruption | #the central government | #the state police | #help. Show all posts
Showing posts with label #Arvind Kejriwal | #Nitish Kumar | #corruption | #the central government | #the state police | #help. Show all posts

Tuesday, June 2, 2015

बिहार पुलिस करेगी दिल्ली का करप्शन खत्म



नयी दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐेंटी करप्शन ब्यूरो(ACB) के लिए बिहार की पुलिस ऑफिसर को लिया जायेगा. एसीबी में अबतक सिर्फ दिल्ली पुलिस के अधिकारी थे लेकिन अब बिहार पुलिस भी कदम से कदम मिलाकर दिल्ली में भ्रष्टाचार खत्म करेगी.   बिहार पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल 6 अफसरों को एसीबी में जगह मिली है जिनमें एक डीएसपी और पांच इंस्पेक्टर शामिल है. इनमें से अबतक तीन लोगों ने ऑफिस ज्वाइन कर लिया है. हालांकि ज्वाइन किये गये ऑफिसर कौन सा काम करेंगे यह तय नहीं किया गया है. 
 पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में कई मुद्दों पर बातचीत हुई केजरीवाल ने इसी मुलाकात में पुलिस ऑफिसर की जरूरत का जिक्र किया और 6 अधिकारियों को एसीबी में जगह मिली.  सूत्रों की मानें तो अगर एसीबी को और अधिकारियों की जरूरत हुई तो बिहार से और अधिकारियों को नियुक्त किया जा सकता है.  इस नियुक्ति पर सवाल  खड़े हो रहे हैं केजरीवाल ने बिहार पुलिस की मदद एसीबी में उस वक्त ली जब केंद्र और राज्य के बीच खींचतान चल रहा है. पिछले हफ्ते ही गृह मंत्रालय की तरफ से आई नोटिफिकेशन में एसीबी के अधिकार के दायरे सीमित कर दिया गया था. हालांकि जो लोग इस नियुक्ति पर सवाल खड़े कर रहे हैं उसका जवाब देते हुए दिल्ली सरकार ने कहा, सरकार के फैसले से ऐसा किया जा सकता है. केंद्र और राज्य के बीच बढ़ते खींचतान का असर इस फैसले पर हो सकता है.