Ad.

Showing posts with label # puja. Show all posts
Showing posts with label # puja. Show all posts

Thursday, June 11, 2015

ज्योतिष बचा रहे है ब्रिटेन में शादियां

 नई दिल्ली   दांपत्य जीवन की दिक्कतों से तंग ब्रिटिश समाज अब ज्योतिष के आधार पर अपनी शादी को बचाने की जुगत में नजर आने लगा है। हालांकि, ऐसे दंपतियों की तादाद सीमित है लेकिन उनका विश्वास इस पर दृढ़ हो चला है।

मनोवैज्ञानिक विश्लेषण के सहारे भी ब्रिटेन में ज्योतिष इस प्राचीन ज्ञान को परखने और उचित ठहराने की कोशिशों में लगे हैं।  ऐसे ही एक दंपति एडम पैमेंट और करीना बोमेन ज्योतिष के सहारे अपनी शादी को डूबने से बचाया। 49 वर्षीय एडम सरकारी नौकर हैं और करीना गृहणी हैं। अमूमन महिलाएं पहले ज्योतिषियों के पास जाती हैं। लेकिन इस मामले में एडम ने पहल की। उन्होंने बताया कि उन दोनों के सिंह राशि से जुड़े हिस्सों में दिक्कतें रही हैं।

उनका कहना है था कि इसीलिए वह दोनों ही कभी अपनी गलती मानने को तैयार नहीं होते हैं। एडम ने बताया कि ज्योतिष के जरिए उन दोनों को अपनी गलतियों और कमियों का अंदाजा हुआ और उन दोनों ने नासिर्फ अपनी गलती मानी बल्कि एक-दूसरे को उनकी मुश्किलों में उबरने में मदद भी की। इस तरह वेह अपनी शादी को बचाने में भी कामयाब रहा।