Ad.

Showing posts with label # complaint in women commission. Show all posts
Showing posts with label # complaint in women commission. Show all posts

Friday, June 12, 2015

सोमनाथ भारती की पत्नी ने घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज की

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती की पत्नी ने महिला आयोग में घरेलू हिंसा की शिकायत की है। पत्नी की मारपीट की शिकायत को संज्ञान में लेते महिला आयोग ने सोमनाथ भारती को नोटिस जारी कर 26 जून को पेश होने को कहा है।

पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार में कानून मंत्री रह चुके सोमनाथ भारती के खिलाफ उनकी पत्नी ने लिपिका मित्रा ने बुधवार को दिल्ली महिला आयोग में घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई है। इससे पहले लिपिका द्वारका पुलिस स्टेशन में पति सोमनाथ भारती के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला भी दर्ज करा चुकी हैं। पत्नी की शिकायत दिल्ली महिला आयोग ने सोमनाथ भारती को नोटिस जारी किया है।

पत्नी लिपिका मित्रा के मुताबिक, सोमनाथ भारती से 2010 में उनका प्रेम विवाह हुआ था। उनके दो बच्चे भी हैं। लिपिका ने महिला आयोग को दी शिकायत में कहा है कि शादी के बाद ही सोमनाथ प्रताड़ित करने लगे। यह प्रताड़ना मानसिक शारीरिक दोनों थी। प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने 2011 में ही घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था।

पत्नी लिपिका ने बताया कि पिछले माह 28 मई को पति सोमनाथ भारती ने उनकी चार साल की बेटी के सामने ही मारपीट की। इस पर डरी-सहमी उनकी बेटी ने कहा कि वह पापा को कभी नहीं देखना चाहती। यह सहने की इंतेहा थी। इसके बाद मैंने महिला आयोग में शिकायत का मन बना लिया था।