Ad.

Showing posts with label # Sripad naike. Show all posts
Showing posts with label # Sripad naike. Show all posts

Sunday, June 14, 2015

विभिन्न वर्गों के हजारों लोग भाग लेंगे योग दिवस में


नई दिल्ली : 21 जून को होने वाले विश्व योग दिवस के राजधानी दिल्ली में राजपथ पर होने वाले कार्यक्रम के दौरान एक साथ सबसे बड़ी संख्या में लोगों के योग करने को लेकर अंतरराष्ट्रीय रिकार्ड भी बनेगा। इसमें सेना, पुलिस, अध्यापक, छात्र सहित समाज के विभिन्न वर्गों के हजारों लोग भाग लेंगे। नाइक ने कहा कि राजपथ पर सुबह होने वाले 35 मिनट के कार्यक्रम के लिए ना सिर्फ सरकार के स्तर पर बल्कि इसमें भाग लेने वाले लोगों के स्तर पर भी जोरदार तैयारी हो रही है। ये सभी लोग पहले से उन योग आसन का अभ्यास कर चुके होंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस मौके पर लोग एक साथ सही मुद्रा में ये आसन कर दिखाएंगे और इस तरह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में यह शामिल हो सकेगा।