Ad.

Showing posts with label # Ramdev trying to influence kids. Show all posts
Showing posts with label # Ramdev trying to influence kids. Show all posts

Tuesday, June 16, 2015

बाबा रामदेव लैड रहित मैगी अगले माह के भीतर बाजार में लाने की तैयारी में

चंडीगढ़, योगगुरू बाबा रामदेव एमएसजी औरलैड रहित मैगी अगले माह के भीतर बाजार में लाने की तैयारी में  है।बाबा रामदेव की फार्मेसी में करीब 500 उत्पाद तैयार होते हैं। देश भर के बाजारों में करीब 100 उत्पाद ऐसे बेचे जा रहे हैं जो सेहत के लिए हानिकारक हैं, बाबा रामदेव ने इन उत्पादों की जांच पर जोर दिया है। चंडीगढ़ के हरियाणा निवास में पत्रकारों से बातचीत के दौरान योगगुरु रामदेव ने माना कि उनकी फार्मेसी में मैगी पर अनुसंधान चल रहा है। और बाबा रामदेव जिस मैगी को बाजार में उतारेंगे वो भी महज दो मिनट में तैयार की जा सकेगी। इतना ही नहीं मैदा, चीनी और नमक को सफेद जहर बताते हुए रामदेव ने कहा कि उनकी फार्मेसी ने इन तीनों का विकल्प दिया है, और वो लाभ के लिए उत्पाद नहीं बनाते।  उन्होंने बताया कि फार्मेसी में ओट्स, देसी घी, पाम आयल, सूप और आलिव आयल पर ट्रायल चल रहे हैं। महंगे उत्पादों से जुड़े सवाल पर बाबा रामदेव ने कहा कि दिव्य फार्मेसी के 99 फीसद उत्पाद सस्ते हैं।