दुबई। लिबरल नेटवर्क इंटरनेट डिस्कसन गु्रप के सह संस्थापक व ब्लॉगर रफीक बदवई को सऊदी सुप्रीम कोर्ट ने इस्लाम का अपमान करने का आरोप में उन्हें दस साल के कारावास के साथ ही एक हजार कोड़े लगाने की सजा सुनाई गई है ।रफीक की सजा को लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ, यूरोपीय संघ, कनाडा और अमेरिका के विरोध को भी अनसुना कर दिया गया है। गौरतलब है कि रफीक को जून,
2012 में साइबर अपराध के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था।
Ad.
Showing posts with label # Raif Badawi. Show all posts
Showing posts with label # Raif Badawi. Show all posts
Tuesday, June 9, 2015
Monday, June 8, 2015
दस साल कि जेल हुइ सऊदी ब्लॉगर को
11:38 AM
Posted by Unknown
# blogger, # lashes, # Raif Badawi, # Saudi, # supreme court, # upholds jail
No comments
दुबई। लिबरल नेटवर्क इंटरनेट डिस्कसन गु्रप के सह संस्थापक व ब्लॉगर रफीक बदवई को सऊदी सुप्रीम कोर्ट ने इस्लाम का अपमान करने का आरोप में उन्हें दस साल के कारावास के साथ ही एक हजार कोड़े लगाने की सजा सुनाई गई है ।रफीक की सजा को लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ, यूरोपीय संघ, कनाडा और अमेरिका के विरोध को भी अनसुना कर दिया गया है। गौरतलब है कि रफीक को जून, 2012 में साइबर अपराध के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था।