Ad.

Showing posts with label # Pagalpan. Show all posts
Showing posts with label # Pagalpan. Show all posts

Sunday, June 7, 2015

तेलुगु एक्ट्रेस आरती अग्रवाल की सर्जरी करवाने से मौत



 

हैदराबाद। शनिवार को तेलुगु एक्ट्रेस आरती अग्रवाल को  दिल का दौरा पड़ने के बाद अमेरिका में  उनका निधन हो गया। वे  अमेरिका के एक अस्पताल में भर्ती थी।  अस्थमा की बीमारी से जूझ रहीं आरती ने करीब एक महीने पहले लाइपोसक्शन सर्जरी कराई थी।   
ये सर्जरी सफल नहीं रही जिसके बाद उन्हें सांस लेने में और ज्यादा दिक्कत रहने लगी। इसके चलते शनिवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने दम तोड़ दिया। न्यू जर्सी में जन्मीं और वहीं पली-बढ़ी आरती ने 16 की उम्र में हिन्दी फिल्म 'पागलपन' से बॉलीवुड में कदम रखा था। 
 हालांकि फिल्म चल नहीं सकी। इसके बाद उन्होंने 2001 में तेलुगु फिल्मों की तरफ रुख कर लिया और कई हिट फिल्में दी। गौरतलब है कि  उन्होंने अपने करियर में तेलुगु, तमिल और हिन्दी सहित फिल्मों में काम किया था।