Ad.

Showing posts with label # LG Jung. Show all posts
Showing posts with label # LG Jung. Show all posts

Sunday, June 7, 2015

जुबानी जंग में कूद पड़ी भाजपा, केजरीवाल पर बोला हमला


नई दिल्ली। अब भाजपा भी जुबानी जंग में भी कूद पड़ी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भाजपा ने हमला बोला है। भाजपा ने कहा कि  केजरीवाल ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया है, वह सी-ग्रेड फिल्म के पात्रों जैसी है। एक दिन पहले ही सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल नजीब जंग को भाजपा का पोलिंग एजेंट करार दिया था। इतना ही नहीं, केजरीवाल ने काफी तीखे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि अमित शाह का चौकीदार भी बुला ले तो एलजी रेंगते हुए जाएंगे। इस बयान को गलत बताते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा, 'लगता है कि अरविंद केजरीवाल सी-ग्रेड बॉलिवुड पात्रों की भाषा से प्रभावित हैं।' इस टिप्पणी पर किरण बेदी ने भी आपत्ति जताई थी। उन्होंने ट्वीट किया है, 'क्या उन्होंने एलजी को रेंगते हुए देखा है? ऐसे शब्दों का इस्तेमाल क्यों? क्या उनके पास इतनी नकारात्मकता का कोई सबूत है?'