Ad.

Showing posts with label # IAF. Show all posts
Showing posts with label # IAF. Show all posts

Tuesday, June 16, 2015

एयर इंडिया विमान के टायर फटने से लगी आग


श्रीनगर सोमवार को एयर इंडिया विमान के हवाई पट्टी पर उतरते समय  दोनों टायर फट गए और उनमें आग लग गई पायलेट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को सुरिक्षत उतार लिया, लेकिन हवाई पट्टी का लगभग डेढ़ किलोमीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सुरक्षाकर्मियों ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। इस हादसे के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली करीब एक दर्जन उड़ानों को रद कर दिया गया।  श्रीनगर एयरपोर्ट पर तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया का विमान उड़ान संख्या एआइ-821 जम्मू से श्रीनगर रहा था। इसमें 157 यात्रियों के अलावा चार चालक अन्य छह सहयोगी थे। जैसे ही यह विमान रनवे को छूने वाला था तो इसके दोनों टायर एक जोरदार आवाज के साथ फट गए।

भारतीय वायुसेना का फाइटर प्लेन इलाहाबाद में क्रैश


इलाहाबाद।  इलाहाबाद में  एक फाइटर प्लेन  क्रैश होकर गिर गया। क्रैश होनेवाला विमान जगुआर फाइटर प्लेन है। इस हादसे में विमान उड़ा रहे दोनों पायलट सुरक्षित है। यह हादसा इलाहाबाद से करीब 18 किलोमीटर दूर हुआ। जगुआर में कुछ खराबी लगने पर दोनों पायलट करीब दो किलोमीटर पहले ही कूद गये थे। इसके बाद विमान आबादी के बीच रेलवे कर्मचारी रमेश यादव के घर से टकराकर एक खाली प्लाट मे जा गिरा। विमान प्रशिक्षण उडान पर निकला था। कोई घायल नहीं है। जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर प्लेन रूटीन उड़ान पर निकला था, लेकिन शहर के करीब यह प्लेन क्रैश हो गया।