Ad.

Thursday, June 11, 2015

PR कंपनी ने भेजा कंगना रनोट को लीगल नोटिस


नई दिल्लीकंगना रनोट ने हाल ही में अपनी पीआर कंपनी को लीगल नोटिस भेजा है. दरअसल यह पीआर कंपनी कंगना के खिलाफ कई गलत खबरों का प्रचार कर रही है. इस मामले के चलते कंगना ने इस कंपनी के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की ठानी. यह कंपनी करीब दो साल से कंगना का पीआर संभाल रही थी लेकिन 3 महीने पहले ही कंगना ने इस पीआर फर्म के साथ अपना करार खत्म कर दिया था. कंगना ने इस कंपनी को भेजे गए नोटिस में उनके बारें में गलत खबरों को प्रमोट करने का आरोप लगाया है. इस मामले के बारे में कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा, ' मेरी क्लाइंट उनके बारे में पब्लिक प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया पर प्रमोट की जाने वाली गलत खबरों से परेशान हैं. फिलहाल उनका ध्यान अपने नाम और छवि को धूमिल होने से बचाने में है. इसलिए उन्होंने मेरे माध्यम से कंपनी को कानूनी नोटिस भेजा है.'


0 comments:

Post a Comment