नई दिल्ली,
गुरुवार देर
रात को चंडीगढ़
रॉक गॉर्डन के निर्माता नेक चंद सैनी का
निधन हो
गया. पीजीआई में
90 साल के
नेक चंद भर्ती थे.
शुक्रवार रात
12.10 मिनट पर नेक चंद सैनी
ने अंतिम
सांस ली.
नेक चंद
का जन्म
पाकिस्तान के बेरिया कलां गांव
में 15 दिसंबर
1924 को हुआ
था. बंटवारे
के बाद
नेक चंद
साल 1950 को
भारत में
आकर चंडीगढ़
बस गए
थे. नेक
चंद ने
चंडीगढ़ में
जिस रॉक
गॉर्डन का
निर्माण किया,
उसे दुनिया
के आधुनिक
अजूबों में
गिना जाता
है.
0 comments:
Post a Comment