वाशिंगटन, मंगलवार को व्हाइट हाउस में बम की धमकी से अफरातफरी मच गई. इस दौरान मीडिया ब्रीफिंग कक्ष खाली कराया गया, जहां राष्ट्रपति के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर रहे थे.
अमेरिका में
सुरक्षा एजेंसियों
को फोन
पर बम
की धमकी
मिलने के
बाद राष्ट्रपति
के प्रवक्ता
जोश अर्नेस्ट
द्वारा आयोजित
संवाददाता सम्मेलन के बीच से
व्हाइट हाउस
संवाददाताओं को मीडिया ब्रीफ्रिंग कक्ष
से बाहर
निकाला गया.
व्हाइट हाउस
के सुरक्षित
पाए जाने
पर करीब
आधे घंटे
बाद संवाददाताओं
को व्हाइट
हाउस और
प्रेस ब्रीफिंग
कक्ष में
फिर से
जाने की
अनुमति दी
गई.
सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता ब्रायन लियरी बताया कि टेलीफोन पर व्हाइट हाउस के ब्रीफिंग कक्ष में बम की धमकी के कारण संवाददाताओं को बाहर निकाला गया. सीक्रेट सेवा ने बताया कि इसके बाद ब्रीफिंग कक्ष की एहतियातन जांच की गई. ब्रीफिंग कक्ष में बैठे लोगों को ही बाहर निकाला गया था.
सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता ब्रायन लियरी बताया कि टेलीफोन पर व्हाइट हाउस के ब्रीफिंग कक्ष में बम की धमकी के कारण संवाददाताओं को बाहर निकाला गया. सीक्रेट सेवा ने बताया कि इसके बाद ब्रीफिंग कक्ष की एहतियातन जांच की गई. ब्रीफिंग कक्ष में बैठे लोगों को ही बाहर निकाला गया था.
0 comments:
Post a Comment