Ad.

Wednesday, June 10, 2015

फर्जी डिग्री विवाद मोदी सरकार की साजिश है : पूर्व कानून मंत्री तोमर


नई दिल्ली।  फर्जी डिग्री विवाद में पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस तोमर को रात में ट्रेन से लखनऊ लेकर गई और वहां से सड़क मार्ग से फैजाबाद लेकर पहुंची। इस दौरान उन्होंने कहा कि फर्जी डिग्री विवाद मोदी सरकार की साजिश है।फैजाबाद  में अब फर्जी डिग्री मामले में जांच की जाएगी। इससे पहले मंगलवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे पुलिस की स्पेशल टीम तोमर को लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। उनके साथ सात पुलिस अधिकारी गए हैं। इनमें एसीपी स्तर के भी अधिकारी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार इस मामले में पर देर रात मुख्यमंत्री केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, ऊर्जा मंत्री सत्येन्द्र जैन, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष, कुमार विश्वास आदि नेताओं की सिसोदिया के घर पर करीब एक घंटे तक बैठक हुई। इसके बाद ही तोमर ने अपना इस्तीफा भेजा।   इस्तीफा दिए जाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे स्वीकार कर लिया, जिसकी जानकारी उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दी।


0 comments:

Post a Comment